देवघर 15 जनवरी 2025 . बुध एक निश्चित समय में अपना राशि परिवर्तन करता है. वहीं फरवरी का महीना ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि बड़े-बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. उसमें से एक बुध भी है. बुध ग्रह व्यापार और बुद्धि के दाता माने जाते हैं. बुध जब राशि परिवर्तन करते हैं, तो जिस राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उस राशि के व्यापार में वृद्धि होती है और करियर के मामलों में सफलता प्राप्त होती है. वहीं फरवरी के महीने में बुध दो बार अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव तीन राशियों के ऊपर सकारात्मक पड़ने वाला है. कौन सी हैं तीन राशि जानते देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि फरवरी के महीने में व्यापार और बुद्धि के दाता बुध दो बार अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 11 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे. फिर 27 फरवरी को बुध मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. हालांकि की इसका प्रभाव तो 12 राशियों के ऊपर पड़ने वाला है, लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं, जिसके ऊपर विशेष बुध की कृपा बरसने वाली है और इनका गोल्डन समय शुरू होने वाला है. वह तीन राशिया हैं मेष वृषभ और मिथुन.
जब बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तो मेष राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आय में बढ़ोतरी होने वाली है.आय के नए नए स्रोत प्राप्त होने वाले हैं. बंद व्यापार भी अच्छे से चल पड़ेगा. व्यापार में अगर धन निवेश करते हैं, तो दोगुनी लाभ का योग बन रहा है. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.
नौकरी की तलाश होगी पूरी
बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने से वृषभ राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. करियर के सिलसिले से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है, जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं. उनके लिए सफलता का योग बन रहा है. नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी योग बन रहा है.
बुध ग्रह की राशि परिवर्तन करने से मिथुन राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. कार्य में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो दोगुनी लाभ का योग बन रहा है. किस्मत का साथ मिलने वाला है हर रुके हुए कार्य पूर्ण होगी. पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है. नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
