• Fri. Dec 5th, 2025

बुध-शनि युति से इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत

18 जनवरी 2025 ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इसका प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ता है. किसी राशि के ऊपर सकारात्मक और किसी के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कुछ दिनों में फरवरी का महीना आने वाला है. फरवरी का महीना ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से बेहद खास रहेगा. कैसे जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि फरवरी का महीना ग्रह नक्षत्र पर्व त्यौहार के दृष्टिकौन से बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि बड़े-बड़े ग्रह फरवरी के महीने में अपना राशि परिवर्तन करेंगे और कई ग्रहों की युति भी होने वाली है. दो ग्रहों की युति से कई शुभ संयोग भी बनने वाले हैं, जिसका प्रभाव कई राशियों के ऊपर सकारात्मक पड़ने वाला है.

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि फरवरी के महीने में दो बड़े ग्रह बुध और शनि की युति होने वाली है. शनि अभी कुंभ राशि में पहले से ही विराजमान है. वहीं 11 फरवरी को बुध भी कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध और शनि की युति से त्रिएकादश योग का निर्माण होने वाला है, जिसका प्रभाव राशि के साथ ही मानव जीवन पर भी पड़ने वाला है.

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि बुध और शनि दोनों मित्र ग्रह होते हैं. इन दोनों की युति से कई राशियों के ऊपर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है, लेकिन विशेष कर चार राशि ऐसे हैं ,जिसके ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है वह चार राशि है मेष,मिथुन, धनु ओर कुंभ.

बुध और शनि की युति से मेष राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. यह संयोग मेष राशि के कुंडली के 11वें भाव में पड़ रहा है.आय की बढ़ोतरी होने वाली है. इनकम के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं, जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. उनके लिए सफलता का योग बन रहा है. शेयर बाजार में अगर पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो दोगुनी लाभ का योग है.

बुध और शनि की युति से मिथुन राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. मिथुन राशि की कुंडली के नवम भाव में इस युति का प्रभाव पड़ने वाला है. भाग्य साथ देने की वजह से हर अटका हुआ कार्य पूर्ण होगा. व्यापार में अगर इन्वेस्ट करना चाहते हैं ,तो समय बिल्कुल अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा लोगो के लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बन रहा है.

बुध और शनि की युति से धनु राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. कर के सिलसिले से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा आपके लाभप्रद रहने वाला है. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. पैतृक संपत्ति का विवाद खत्म हो सकता है. कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रह सकता है.

बुध और शनि की युति से कुंभ राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है, क्योंकि यह युति कुंभ राशि में ही होने जा रही है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगो के लिए यह युति अच्छा रहेगा ऑफिस मे सहकर्मी वाहवाही देंगे. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *