• Fri. Dec 5th, 2025

मीरा नर्सिंग कॉलेज ने निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

अबोहर 14 अगस्त 2025 : भारत सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मीरा नर्सिंग कॉलेज, अबोहर की ओर से वीरवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कॉलेज में संपन्न हुई। इस मौके पर डॉ. जी.एस. मित्तल (चेयरमैन), इला मित्तल (डायरेक्टर), डॉ. गायत्री मित्तल (डायरेक्टर), रहीश चंद (वाइस प्रिंसिपल, मीरा नर्सिंग कॉलेज), हरिंदर कौर (प्रिंसिपल, सरदार पटेल कॉलेज), त्रिलोक चंद गुप्ता, रोहित नागपाल, सुनील कुमार, रीना, अदिति, विजय कुमार, पूर्णचंद, जगमिंदर कौर और सरोज रानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति, कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।इस तिरंगा यात्रा में मीरा कॉलेज के एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ जी.एस. मित्तल ने कहा कि देश की उन्नति व तरक्की के लिए हर नागरिक अपना योगदान डालें, ताकि शहीदों की ओर से संजोए गए सपने साकार हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की हर घर तिरंगा मुहिम में हर देशवासी अपना योगदान दे और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करें। वाईस प्रिंसिपल रहीश चंद ने कहा कि हमें जो स्वतंत्रता मिली है वह देश के महान शूरवीरों की ओर से दिए गए बलिदान से मिली है। शहीदों के सपनों को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास, समृद्धि भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी अपना अपना योगदान जरूर डालें। मैडम इला मित्तल और डॉक्टर गायत्री मित्तल ने सभी विद्यार्थियों को इस तिरंगा यात्रा पर बधाई दी। यात्रा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर वन्दे मातरम्, भारत माता की जय और जय हिंद जैसे जोशीले नारे लगाए। इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को देश की एकता, अखंडता और आजादी के महत्व को समझने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *