जम्मू 6 जनवरी 2025 : माता वैष्णो देवी आने वाले भक्तों के लिए एक जरूरी खबर है। आप को बता दें कि धुंध और मुरम्मत कार्य के कारण जम्मू आने वाली कई रेलगाड़ियां रद्द हो गई हैं। जानकारी के अनुसार रेलखंडों पर मुरम्मत कार्य के कारण जम्मू आने वाली 5 रेलगाड़ियां रद्द हो गई हैं और एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। ऐसे हालात के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्री ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते देखे गए हैं।
आप को बता दें कि 8 जनवरी से जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नान-इंटर लॉकिंग का काम शुरू होगा जिसके चलते दिन के समय जम्मू रेलवे स्टेशन पर कोई भी रेलगाड़ी नहीं पहुंच पाएंगी। इसके चलते 8 से 14 जनवरी तक रेलयात्रियों को अपने शेड्यूल में बदलाव होगा। इस दौरान 30 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इसमें सात को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ को पंजाब, दिल्ली या अंबाला से ही अपने गंतव्य की ओर लौटा दिया जाएगा।
