पटियाला 2 दिसंबर 2024 : थाना पस्याना के मालखाने को आग लगने के साथ कई वाहन और वहां पड़े लाहन के ड्रम जल गए। थाने के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजय परोचा ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना वाली जगह पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई वाहन क्षतिग्रस्त चुके थे। माल खाने में काफी संख्या में वाहन और पुलिस कस्टडी वाले लाहन के ड्रम मौजूद थे, जिस के कारण आग जल्दी वाहन और लाहन को पकड़े गई और कई वाहनों का नुक्सान हो गया।
