• Fri. Dec 5th, 2025

Ludhiana हौजरी फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

लुधियाना 31 मार्च 2025 बस्ती जोधेवाल चौक के नजदीक पड़ते कृपाल नगर इलाके की महादेव हौजरी फैक्ट्री में रविवार की देर रात करीब अढ़ाई बजे कथित बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की भयानक लपटों ने चार मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर पड़ा करोड़ों रुपए का माल जलकर राख की भेंट चढ़ गया इस खौफनाक मंजर को देखकर इलाके में लोगो की चीखों पुकार मच गई l

आसमान छूती आग की भयानक लपटों को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल के आसपास की बिल्डिंगों को खाली कर इलाका निवासी अपनी जान माल बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते हुए दिखाई दिए। इस बीच इलाका निवासियों द्वारा मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई  जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी की 64 गाड़ियों का इस्तेमाल कर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की भयानक लपटों पर काबू पाने में सफलता हासिल की। दमकल विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए सारी रात ऑपरेशन चलाया गया तब कही सुबह जाकर आग शांत पड़ी l

वहीं मामले को लेकर केतन कुमार ने दावा किया है कि कृपाल नगर इलाके में उनकी चार मंजिला होजरी फैक्ट्री है। घटना के समय फैक्ट्री बंद पड़ी हुई थी। इस दौरान रात के समय कथित तौर पर बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण फैक्ट्री में आग लग गई और करोड़ों रुपए का माल जलकर राख की भेंट चढ़ गया है l इलाका निवासियों ने दावा किया है कि इससे पहले भी इलाके में बिजली की वोल्टेज कम ज्यादा होने के कारण कई बार शॉर्ट सर्किट होने के कारण आगजनी की भयानक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इसके बारे में इलाका निवासियों द्वारा कई बार पावर को विभाग के अधिकारियों को शिकायतें की गई है लेकिन निवासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया कि महादेव होजरी फैक्ट्री में संभावित बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण ही भयानक आग लगी है l दमकल विभाग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने संबंधी जानकारी उन्हें रात करीब 2.42 पर मिली थी। इसके तुरंत बाद वह अपने टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। वहीं विभाग द्वारा 64 गाड़ियों का इस्तेमाल कर पानी की तेज बौछारें से करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *