अमृतसर 22 फरवरी 2025 :तरनतारन में एक कार के आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर के रोही पुल के नज़दीक आज शाम करीब 8 बजे अचानक एक सेंट्रो कार में आग लग गई। आग लगने के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार बुरी तरह से जलकर राख हो गई है। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आसपास के लोगों ने आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल करके उस पर काबू पा लिया। घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हुई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सैंट्रो कार आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई।
