फरीदाबाद 24 दिसंबर 2024 : ओलंपिक में देश के लिए दो पदक जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नाम नहीं आने पर उनके पिता रामकिशन भाकर की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनु भाकर के पिता ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े अवॉर्ड के लिए मनु भाकर को नहीं देने सीधे तौर से खेल को अपमान करने की बात है।
रामकिशन भाकर ने कहा किमनु काफी निराश है। उसने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बेटी ने मुझसे कहा कि इससे अच्छा तो आईएएस और आईपीएस बन जाती। उन्होंने कहा कि खेल रत्न को लेकर मनु के नाम पर विचार ही नहीं किया गया। उसको देना तो बहुत दूर की बात है।
मनु के पिता ने कहा कि इससे खिलाड़ियों के मन मे निराशा पैदा होती है और उनकी खेल के प्रति भी रुचि कम हो जाती है। बता दें फरीदाबाद की रहने वाली मन्नू भाकर ने ओलंपिक में एक साथ दो-दो मेडल जीतकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया था।
