• Fri. Dec 5th, 2025

Manisha केस: यूट्यूबर करमू गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का आरोप

जींद 22 अगस्त 2025 : भिवानी जिले की मनीषा की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर भिवानी पुलिस ने यूट्यूबर कर्मबीर उर्फ करमू को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने स्पष्ट किया कि बिना प्रमाणित जानकारी साझा करने और समाज में तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी के तहत फेसबुक के संसार क्रांति पेज पर बिना किसी आधिकारिक सत्यापन के भड़काऊ पोस्ट व भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के मामले में आरोपी कर्मबीर उर्फ करमू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट या भड़काऊ सामग्री को प्रसारित न करें और जिम्मेदारी के साथ उसका इस्तेमाल करें।

कौन है यूट्यूबर करमू

यूट्यूबर कर्मबीर देसी पत्रकार के नाम से हरियाणा में मशहूर है। वह सोशल मीडिया पर संसार क्रांति के नाम से यूट्यूब चलाते हैं और इस पर देसी अंदाज में न्यूज कवर करते हैं। देसी अंदाज में खबरें देने के कारण हरियाणा के लोग उन्हें पसंद करते हैं। यूट्यूब पर उनके मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *