लुधियाना 24 अगस्त 2024 : खुद को पुलिस मुलाजिम बताकर ऑटो चालक का मोबाइल और पर्स लूटने वाले आरोपी को थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है जोकि ज्वाहर नगर कैंप का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से बिना नंबरी बाइक और अन्य दस्तावेज बरामद किए है।
ए.एस.आई. मेजर सिंह के अनुसार उनके पास 20 अगस्त को शिव कुमार ने शिकायत दी थी कि वह ऑटो चालक है और सवारियां लेकर बस स्टेंड का पुल नीचे उतर रहा था। इस दौरान बाइक पर एक व्यक्ति आया, जोकि खुद को पुलिस मुलाजिम बता रहा था। उसने बाइक उसके ऑटो सामने लगा दिया और उसकी तलाशी लेनी शुरू दी। आरोपी ने तेजधार हथियार निकाला और डराधमका कर उसका पर्स, मोबाइल छीन लिया। उसके पर्स में पांच हजार रुपए और दस्तावेज थे। इसके बाद आरोपी फारर हो गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी। इस बीच शिव कुमार ने अपने तौर पर जांच शुरू की तो उसे पता चला कि आरोपी हरदीप सिंह है, जोकि ज्वाहर नगर कैंप में ही रहता है। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया।
