• Sat. Dec 6th, 2025

दशहरा पर रावण की जगह जलाया राम का पुतला, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर 14 अक्टूबर 2024 : दोमोरिया पुल (Domoria Pul) के पास आयोजित दशहरा (Dussehra) समारोह में रावण की जगह राम का पुतला बनाने वाले आरोपी की थाना रामा मंडी की पुलिस ने गिरफ्तारी दिखा दी है। कल उसे हिंदू संगठनों के नेताओं ने पकड़ कर थाना रामा मंडी की पुलिस के हवाले किया था।

थाना प्रमुख इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह थिंद ने बताया कि आरोपी की पहचान काजी मंडी के रहने वाले वीरू ठाकुर पुत्र पंकज ठाकुर निवासी 102 काजी मंडी जालंधर के रूप में हुई है। हिंदू नेता राकेश पुत्र राम बिलास निवासी गांव धीना थाना सदर जालंधर ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि जब वह मौके पर अपने साथियों समेत पहुंचा और पुतले पर श्रीराम लिखा हुआ देखा तो वहां मौजूद युवक से इस संबंधी पूछा तो उसने कहा कि वह राम को नहीं रावण को मानते हैं। उसके बाकी साथी मौके से फरार हो गए।

एस.एच.ओ. थिंद ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी वीरू ठाकुर व उसके साथियों के खिलाफ थाना रामा मंडी में 299 बी.एन.एस के तहत 245 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासल किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *