• Fri. Dec 5th, 2025

मलेरिया जागरूकता कैंप पदराणा में आयोजित किया

12 जून पंजाब:सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार के आदेशानुसार व एसएमओ पोसी डॉ. रघवीर सिंह के निर्देशानुसार गांव पडराणा में मलेरिया कैंप लगाया गया। इस अवसर पर सोम लाल स्वास्थ्य निरीक्षक ने कहा कि मलेरिया बुखार की रोकथाम करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मलेरिया बुखार माधा एनाफ्लेजिस मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर खड़े साफ पानी में पैदा होता है। उन्होंने कहा कि सर्दी-खांसी के साथ बुखार है, तेज बुखार और सिरदर्द, बुखार कम होने के बाद थकान और कमजोरी और शरीर से पसीना आना मलेरिया बुखार के लक्षण हैं और ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत अपने खून की जांच कराएं। इस मौके पर राज कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर अमरदीप कौर, ममता रानी, ​​रमन भारती, इंदरपाल सिंह, अवतार, जसविंदर सिंह, दलजीत कौर, जागीर कौर और जसवीर कौर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *