पुणे 26 दिसंबर 2025 : पुणे के प्रमुख मार्गों पर दो दिनों तक बड़े ट्रैफिक बदलाव किए जाएंगे। 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के बीच कई सड़कों पर यातायात बंद या डायवर्ट रहेगा, जिससे नए साल पर ट्रैफिक जाम की संभावना है।
कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ अभिवादन समारोह के लिए 1 जनवरी 2026 को लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पुणे–नगर हाईवे पर भीड़ और जाम से बचने के लिए बुधवार, 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक बदलाव लागू किए जाएंगे।
ट्रैफिक बंदी क्यों?
राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग विजयस्तंभ अभिवादन कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। इसी कारण बुधवार दोपहर से नगर रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जो 1 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी पुणे शहर ट्रैफिक शाखा के पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने दी।
वैकल्पिक मार्ग:
- पुणे से नगर जाने वाले वाहन खराड़ी बायपास → मुंडवा → मगरपट्टा चौक → पुणे–सोलापुर रोड → केडगांव चौफुला → न्हावरा → शिरूर मार्ग से नगर रोड की ओर जाएं।
- सोलापुर रोड से आलंदी और चाकण जाने वाले वाहन हडपसर → मगरपट्टा चौक → खराड़ी बायपास → विश्रांतवाड़ी होते हुए आगे बढ़ें।
- मुंबई से नगर जाने वाले वाहन वडगांव मावळ → चाकण → खेड → मंचर → नारायणगांव → आळेफाटा मार्ग अपनाएं।
- मुंबई से नगर जाने वाले हल्के वाहन वडगांव मावळ → चाकण → खेड → पाबळ → शिरूर मार्ग से जाएं।
- कोल्हापुर, सांगली, सातारा और कात्रज से नगर जाने वाले वाहन मांतरवाड़ी फाटा → मगरपट्टा चौक → हडपसर → केडगांव चौफुला → शिरूर मार्ग अपनाएं।
अवजड वाहनों पर प्रतिबंध:
इंद्रायणी नदी पर आलंदी–तुळापुर पुल भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। केवल श्रद्धालुओं के हल्के वाहनों को अनुमति होगी। विश्रांतवाड़ी और लोहगांव मार्ग से वाघोली की ओर भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।
इसके अलावा, शहर में भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लोनी कालभोर के थेऊर फाटा, खड़की का हैरिस ब्रिज, विश्रांतवाड़ी का बोपखेल फाटा, बानेर का राधा चौक, सिंहगढ़ रोड का नवले पुल, कात्रज चौक, कोंढवा का खाड़ी मशीन चौक, फुरसुंगी का मांतरवाड़ी फाटा और मार्कल पुल से शहर में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
