• Fri. Dec 5th, 2025

फगवाड़ा के चर्चित किडनैपिंग केस में पुलिस के बड़े खुलासे

फगवाड़ा 05 मार्च 2025 फगवाड़ा में पिछले दिनों फिल्मी स्टाइल में करेटा कार में एक व्यक्ति के अपहरण के बहुचर्चित मामले में फगवाड़ा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फगवाड़ा में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी रूपिंदर कौर भट्टी और डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि कपूरथला जिले के एसएसपी गौरव तुरा के आदेशानुसार पुलिस ने अब अपहरण मामले में शामिल 2 और आरोपियों की पहचान कर रजिस्टर की गई पुलिस एफआईआर में नामजद किया है।  

डी.एस.पी. भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने अपहृत युवक कमल को आरोपियों से मुक्त कराकर उसकी चोरी हुई कार बरामद कर ली है। इस बीच पुलिस ने इस अपहरण में शामिल एक अन्य कार भी बरामद कर ली है। इस मामले में शामिल पांचों आरोपियों के दो अन्य साथियों की पहचान नवप्रीत पुत्र अंबू निवासी गढ़शंकर, जिला होशियारपुर और अमरीक सिंह उर्फ अमरजीत सिंह निवासी गांव वाधा फगवाड़ा के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने मामले में नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें उनके घरों व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं और बहुत जल्द ये दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी, दो ड्रग तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर

उल्लेखनीय है कि कल फगवाड़ा पुलिस ने इस मामले में संलिप्त बताए जा रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान रवि कुमार पुत्र मुलख राज निवासी फगवाड़ा, पलविंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी गांव रामगढ़, राजकुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी पदराणा थाना गढ़शंकर, शहजाद पुत्र अधिकारी निवासी गढ़शंकर तथा जीवन कुमार पुत्र महिंदर लाल निवासी गांव माहिलपुर के रूप में हुई है। यह भी उल्लेखनीय है कि अपहृत युवक कमल के भाई सलीम ने फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके भाई कमल का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि सलीम ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि आरोपियों ने उसके भाई कमल के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल कर उसे फगवाड़ा की लोकेशन भेजी और उससे पैसे की मांग की तथा फिरौती मांगी थी।

पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, 14 तहसीलदार और नायब तहसीलदार निलंबित

इस बीच, फगवाड़ा पुलिस इस बहुचर्चित अपहरण मामले में बड़े खुलासे कर रही है, लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है कि कमल का आरोपियों ने अपहरण क्यों किया और अपहरण के बाद आरोपियों ने उसके भाई सलीम से फिरौती के तौर पर कितनी रकम मांगी थी? समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह मामला जनता के बीच गहन चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *