• Fri. Dec 5th, 2025

UP पुलिस में बड़ा फेरबदल: चार IPS अफसरों के तबादले

लखनऊ 06 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों का असर राजधानी लखनऊ, औद्योगिक शहर कानपुर और राज्य पुलिस मुख्यालय तक देखने को मिलेगा।

दीपेश जुनेजा बने एडीजी अभियोजन
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभियोजन नियुक्त किया गया है। जुनेजा अब तक कई अहम जिम्मेदारियों पर तैनात रह चुके हैं और अपने सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जाने जाते हैं।

विनोद कुमार सिंह को दोहरी जिम्मेदारी
आईपीएस विनोद कुमार सिंह को डीजी सीआईडी के साथ-साथ डीजी साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साइबर अपराधों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि सिंह की अगुवाई में राज्य में डिजिटल अपराधों की मॉनिटरिंग और रोकथाम को लेकर नई रणनीतियां लागू होंगी।

कानपुर की कमान रघुवीर लाल को
आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। कानपुर जैसे संवेदनशील और औद्योगिक क्षेत्र में उनकी तैनाती को अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

तरुण गाबा को मिली लखनऊ रेंज
आईजी स्तर के अधिकारी तरुण गाबा को आईजी रेंज लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें आईजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। गाबा का अनुभव लखनऊ की पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मददगार साबित होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *