• Tue. Jan 27th, 2026

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार सवार दो तस्कर हथियारों सहित गिरफ्तार, जांच जारी

मोगा, 25 दिसंबर 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब कोटईसे खां पुलिस ने 2 नशा तस्करों को कार सहित काबू करके उनसे एक किलो अफीम तथा पिस्तौल व कारतूस बरामद किए। इस संबंध में अग्रिम जानकारी देते हुए डी.एस.पी. धर्मकोट जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि थाना कोटईसे खां के प्रभारी जनक राज के नेतृत्व में जब सहायक थानेदार जगमोहन सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव दौलेवाला से महिल की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने अलग-अलग जगहों पर की गई नाकाबंदी के दौरान चैकिंग की, तो देर रात अमृतसर-मक्खू साइड से एक करेटा गाड़ी को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया।

तो कार चालक ने गाड़ी को गांव महिल की तरफ भगाने का प्रयास किया, तो इसी दौरान सहायक थानेदार जगमोहन सिंह ने गांव महिल लिंक रोड पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा एकदम बैरीकेड को सड़क के बीच कर उसे रोका गया। जब पुलिस पार्टी ने उनका नाम पूछा, तो उन्होंने अपना नाम गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी भिखीविंड तथा उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम चानन सिंह निवासी पटी तरनतारन बताया।

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से एक किलो अफीम के अलावा गगनदीप सिंह उर्फ गगन के पास से एक 32 बोर पिस्टल तथा 6 जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया। पुलिस पार्टी ने दोनों कथित तस्करों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से 2 मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में लिए। डी.एस.पी. जसवरिन्द्र सिंह ने कहा कि कथित तस्करों के खिलाफ थाना कोटईसे खां में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *