• Sat. Dec 6th, 2025

लुधियाना के पॉश इलाके में हुई बड़ी वारदात, फैल गई दहशत

लुधियाना 19 अगस्त 2024 : महानगर में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच रही है। कभी पुलिस पर हमला होता है तो कभी कारोबारी पर हमले हो रहे है। कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन को कड़े रुख इख्तियार करने होंगे। अन्यथा जिस प्रकार गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है, महानगर में कभी भी बड़ी वारदातें घटित हो सकती है।

ऐसा ही एक मामला महानगर के पॉश इलाके में रविवार देर सांय का है। जब इरादत्न हत्या (धारा 307) के आरोपियों ने एक कारोबारी के बेटे पर फायरिंग कर दी गई। घटना में कारोबारी का बेटा ओर उसके दोस्त बाल-बाल बचे। घटना में पीड़ित गैरी भारदाज की बी.एम.डब्लयू. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित गैरी भारदाज बताया कि वह बैंगलौर में स्टडी करता है। राखी के त्यौहार पर वह परिवार से मिलने ओर अपनी कार लेने के लिए लुधियाना आया था। रविवार को वह अपने 2 दोस्तों के साथ घूम रहा था। सराभा नगर डी जोन के निकट ब्रीजा कार में सवार 4-5 आरोपियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरु कर दी। कई राऊंड फायर उन पर हुए परंतु घटना में तीनों बाल बाल बच गए। हालांकि उसकी कार के शीशे व दरवाजे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पीड़ित ने हमला करने वाले 2 आरोपियों की पहचान बताई है।

पीड़ित गैरी के पिता संदीप भारदाज ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ 2023 में माडल टाऊन थाने में इरादत्न हत्या के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें उनका बेटा आरोपियों के खिलाफ मुख्य गवाह है। आरोपी उसे गवाही न देने के लिए कई बार धमका चुके है। जिस कारण उनका पूरा परिवार दहशत के माहौल में जिंदगी गुजार रहा है। इस बारे में वे कई बार पुलिस को जानकारी से अवगत करवा चुके है, परंतु पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है। जिस कारण आरोपियों के हौंसले इस कदर बुंलद है कि वे किसी को भी मौत के घाट ऊतारने से भी संकोच नही करते है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

इस संबधी थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गैरी भारदाज पर हमला हुआ है। पीड़ित पर 2 राऊंड फायर हुए है। पीड़ित के बयान पर आर्यन व दीपा भूरा सहित 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।इंस्पेक्टर विजय का कहना है कि वे अपने इलाके में किसी भी कीमत बदमाशी बर्दाशत नहीं करेंगे। आरोपियों जल्द काबू कर उन्हें कड़ा सबक  सिखाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *