• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के मेन चौक पर सुबह बड़ी वारदात, दहशत का माहौल

जालंधर 03 नवंबर 2025 जालंधर में लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह शहर के वीर बबरीक चौक के पास दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात ने सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति से दो अज्ञात बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

PunjabKesari

पीड़ित की पहचान विनय मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन छीन ली। अचानक हुई वारदात से घबराकर उन्होंने स्कूटर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

घटना के बाद विनय मल्होत्रा किसी तरह उठकर थाना नंबर 5 पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *