• Fri. Dec 5th, 2025

कृष्ण जन्माष्टमी पर पंजाब में गन पॉइंट पर बड़ी घटना, दहशत का माहौल

फगवाड़ा 27 अगस्त 2024 : फगवाड़ा में श्री कृष्ण जन्मांष्टमी पर्व के पावन मौके पर शहर में पुख्ता जनसुरक्षा करने के पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सभी दावों की पोल खुल गई। फगवाड़ा की सबसे पॉश कॉलोनी गुरू हरगोबिन्द नगर में स्थित बांसल मेडिकोज की दुकान में देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश डकैतों ने पिस्तौल की नोक पर हजारों रूपए कैश लूट लिया। आरोपी फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। 

बांसल मेडिकोज के मालिक रमेश कुमार बांसल ने बताया कि तीन नकाबपोश डकैत दुकान में तेजी से आए। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। उसने पिस्तौल तान कैश की मांग की और दुकान के गल्ले में पड़ी करीब पचास हजार से ज्यादा की नकदी लूट ली। इसके उपरांन्त तीनों डकैत दुकान से फिल्मी स्टाइल में अपने मोसरसाइकिल पर फरार हो गए है। उन्होनें बताया कि उनकी दुकान में हुई डकैती की वीडियो जिसमें साफ तौर पर डकैतों को पिस्तौल की नोक पर डकैती डालते हुए देखा जा सकता है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *