• Fri. Dec 12th, 2025

कोकण रेलवे के टाइमटेबल में बड़े बदलाव, जानें रेलवे प्रशासन की अहम जानकारी और प्रभावित ट्रेनें

12 दिसंबर 2025 : मुंबई के कोकण रेलवे मार्ग पर यात्रियों के लिए अहम जानकारी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि दिवा–पनवेल मार्ग के तळोजा पाचनंद स्टेशन पर दो नए क्रॉसओवर के काम अंतिम चरण में हैं, जिसके चलते 10 से 15 दिसंबर तक कुछ ट्रेनों का समय बदलेगा।

प्रभावित ट्रेनें और विलंब

  • मडगांव–मुंबई CSMT एक्स्प्रेस (20112): 30–60 मिनट विलंब
  • तिरुवनंतपुरम नॉर्थ–LTT एक्स्प्रेस: 60 मिनट विलंब
  • मंगलुरु–मुंबई CSMT एक्स्प्रेस: 50 मिनट विलंब
  • मुंबई CSMT–मडगांव एक्स्प्रेस (10103): 30 मिनट विलंब

इसके अलावा पनवेल–कलंबोली के बीच चल रहे प्रोजेक्ट के काम के कारण 16 दिसंबर तक रात 1:30 से 3:30 बजे तक पावर ब्लॉक रहेगा। इस दौरान लंबी दूरी की 12 मेल–एक्सप्रेस ट्रेनें विलंबित चलेंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं, क्योंकि मुंबई से चलने वाली ये गाड़ियाँ हमेशा भीड़भाड़ वाली होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *