लातूर 12 जनवरी 2026 : महापालिका की आम चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीजेपी में बड़ी बगावत सामने आई है। जहां अधिकांश बागी नेताओं ने नाम वापस ले लिया, वहीं कुछ ने पार्टी के फैसले की अवहेलना की। इसी को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने दो पूर्व नगरसेवकों समेत 17 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी लातूर शहर अध्यक्ष अजीत पाटील कव्हेकर ने दी।
पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पदाधिकारी होने के नाते पार्टी अनुशासन, नीतियों और निर्णयों का पालन करना अपेक्षित था, लेकिन संबंधित नेताओं की कार्यशैली से संगठनात्मक अनुशासन को नुकसान पहुंचा। इस मुद्दे पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। निर्णय के तहत इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता और वर्तमान सभी पद तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए गए हैं। पार्टी हित और संगठनात्मक अनुशासन को ध्यान में रखते हुए इन्हें छह वर्षों के लिए बीजेपी लातूर शहर जिला इकाई से निलंबित किया गया है।
निलंबित किए गए नेताओं में अजय कोकाटे, किशोर कवड़े, संदीप सोनवणे, अशोक ताकतोडे, दिलीप बेलूरकर, दीपक कांबळे, महेश झंवर, पृथ्वीसिंह बायस, शिवसिंह सिसोदिया, श्रीकांत रांजणकर, वैभव बनारसे, भरत भोसले, विशाल हावा पाटील, श्रीनिवास लांडगे, गणेश हेड्डा, संगीत रंदाळे, वल्लभ वावरे और विवेक साळुंके शामिल हैं।
फ्लाइंग स्क्वॉड की कार्रवाई, दो मामले दर्ज
लातूर महापालिका चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा बड़े पैमाने पर सभाएं, रैलियां, वाहन प्रचार और होर्डिंग-बैनर लगाए जा रहे हैं। आचार संहिता के तहत गठित एफएसटी और वीएसटी टीमों द्वारा प्रचार गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी दौरान बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर फ्लाइंग स्क्वॉड ने दो मामले दर्ज किए हैं।
इसके अलावा चुनाव अवधि में पुलिस और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने 14,62.25 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 269 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पुलिस विभाग ने 409 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।
