• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बड़ा हादसा: Audi से टक्कर के बाद चीख-पुकार, 3 की मौत

नाभा 15 नवंबर 2025 : बीती देर रात नाभा–पटियाला रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें ऑडी और पोलो कार के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, प्रवीण मित्तल (गोगी) अपनी पत्नी नेहा मित्तल के साथ पटियाला से नाभा लौट रहे थे, जबकि दूसरी कार में पटियाला निवासी युवक अमनजोत सिंह सवार था। दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई और टक्कर के बाद दोनों ही कारें सड़क किनारे पेड़ों से जा भिड़ीं। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति प्रवीण मित्तल ने पटियाला के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरा मृतक युवक अमनजोत सिंह था, जो ऑडी कार चला रहा था।

मृतक प्रवीण मित्तल (गोगी) समाजसेवी थे और मंदिरों व श्मशान घाट में सेवा कार्यों से जुड़े हुए थे। मृतक दंपति नाभा के संगतपुरा मोहल्ले के रहने वाले थे, जबकि युवक अमनजोत सिंह पटियाला का निवासी था। इस दर्दनाक घटना के बाद नाभा शहर में शोक की लहर है।

पुलिस का बयान
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि यह हादसा देर रात हुआ, जिसमें पति-पत्नी और एक युवक की मौत हो गई। तीन लोगों ने घटनास्थल और अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे के कारणों की जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *