• Wed. Jan 28th, 2026

खन्ना में बड़ा हादसा टला: चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

खन्ना 13 जून 2025 : खन्ना शहर में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चलती बाइक में अचानक आग लग गई और बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना श्मशानघाट के पास की है, जहां बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी। मिली जानकारी के अनुसार, गांव सरवरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह अपने दोस्त को मिलने खन्ना आया हुआ था और उसके बाद उसे छत्तीसगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन मंडी गोबिंदगढ़ रेलवे स्टेशन से थी। वह जैसे ही श्मशानघाट के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी मां का फोन आ गया। उसने बाइक को एक पेड़ के नीचे खड़ा कर कॉल रिसीव की। इसी दौरान अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। गुरप्रीत सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगाकर खुद को बचाया। हालांकि आग तेजी से फैल गई और बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *