• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना में आज मुख्य रास्ते हुए डायवर्ट, जनता रहे सावधान

लुधियाना 30 मई 2025 मरहूम विधायक गुरप्रीत गोगी के देहांत के बाद लुधियाना पश्चिम की विधानसभा सीट खाली पड़ी है, जिसके 19 जून को उप चुनाव करवाए जाएंगे। उप चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। अरोड़ा शुक्रवार को लुधियाना पश्चिम के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें आपके सर्वोच्च नेता दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी शामिल होने की संभावना है। 

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मेगा रोड शो का आयोजन भी रखा गया है जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ प्वाइंटों पर डायवर्शन लागू की गई है, ताकि आम लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस द्वारा डिप्टी कमिश्नर ऑफिस वाली फिरोजपुर रोड और उसके आसपास के क्षेत्र पर जाने वाली सड़कों पर डायवर्शन प्वाइंट घोषित किए गए है, जिनमें पूर्व एम.एल.ए. सुरेंद्र डाबर कोठी कट, खालसा कॉलेज फॉर गर्ल्स मेन गेट घुमार मंडी, कालिया स्वीट शॉप, फाउंटेन चौक, सग्गू चौक, काका मैरिज पैलेस कट, मल्हार ट्रैफिक सिग्नल, हीरो बेकरी ट्रैफिक सिग्नल, पी.ए.यू. गेट नंबर 5 गुरुद्वारा नानकसर के सामने, भारत नगर चौक, भाई वाला चौक से डाउन रैंप, बस स्टैंड एलिवेटेड पुल की चढ़ाई फिरोजपुर की तरफ, दुर्गा माता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल तथा राजपुरा चौक पर डायवर्शन दी गई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को अपील की गई है कि वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *