21 अप्रैल 2025 द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने एक बार फिर से जुलाना से विधायक व अपनी भतीजी विनेश फोगाट पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश ने उन्हें गुरु का सम्मान नहीं दिया। इसके अलावा महावीर फोगाट ने हरियाणा सरकार ने खेल नीति से अलग जाकर पहलवान विनेश फोगाट को मान-सम्मान देने की प्रशंसा की है।
मीडिया से बात करते हुए पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि जो खिलाड़ी अवार्ड राशि लेकर आते हैं, उसमें गुरू का भी अधिकार होता है। गुरु की भी अवार्ड राशि होती है। यदि विनेश को रुपयों का लालच नहीं आया होता तो उसने उन्हें आज तक गुरु का सम्मान क्यों नहीं दिया? महावीर ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से विनेश के फार्म तक भरवाए। मेहनत कर विनेश को ऊपर तक पहुंचाया। उनके सिवा विनेश का दूसरा गुरु भी नहीं है। विनेश ने उन्हें आज तक मान-सम्मान नहीं दिया।
पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार ने विनेश के लिए जो किया है वह आज तक दुनिया में किसी ने किसी के लिए नहीं किया। सरकार ने खेल नीति से अलग जाकर मान-सम्मान दिया है। एक स्वर्ण पदक विजेता को भी इतना सम्मान नहीं मिलता।
