10 जुलाई 2025 : महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने गणेशोत्सव को ‘राज्योत्सव’ घोषित करते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस पहल के तहत सरकार 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। उद्देश्य है—राज्य की सांस्कृतिक परंपरा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना, पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय कलाकारों को मंच देना।
👮♂️ ठाणे में अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार
30 से अधिक मामलों में वांछित अपराधी मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद सईद को भयंदर (पूर्व) के उत्तान से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली, चोरी आदि के केस कर्नाटक, आंध्र, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में दर्ज थे।
👩🏫 मुंबई: नाबालिग से दुष्कर्म की आरोपी शिक्षिका ने मांगी जमानत
प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका पर 16 वर्षीय छात्र को महंगे होटलों में ले जाकर यौन शोषण करने, शराब पिलाने और दवाइयाँ देने का आरोप है। मामला पॉक्सो, आईपीसी और किशोर न्याय अधिनियम के तहत दर्ज है। शिक्षिका ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
🚔 महाराष्ट्र की जेलें ओवरलोड, 12,000 कैदी क्षमता से अधिक
राज्य की 60 जेलों में 27,184 की क्षमता के मुकाबले 39,527 कैदी बंद हैं। मुंबई की जेलों की स्थिति सबसे गंभीर। सरकार ने नई जेलें बनाने और बैरक विस्तार की घोषणा की है। ‘सपोर्ट टू पुअर प्रिजनर्स’ योजना के तहत गरीब कैदियों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।
🍲 खराब खाना देने पर कैंटीन का लाइसेंस रद्द
बुलढाणा में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा मारपीट के बाद संबंधित कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। शिकायत थी कि वहां खराब गुणवत्ता का भोजन परोसा जा रहा था। विधायक ने इसे “शिवसेना स्टाइल की प्रतिक्रिया” बताया।
🛕 मंदिर समिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए: वीएचपी
वीएचपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौगुले ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समितियों में केवल श्रद्धालु व धार्मिक हिंदुओं को ही रखा जाए, न कि राजनीतिक आधार पर नियुक्ति की जाए।
🛡️ महाराष्ट्र में लाया जाएगा धर्मांतरण विरोधी कानून
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विस्तृत मसौदा तैयार होगा।
🚨 नवी मुंबई: ₹47 लाख की हेरोइन जब्त, पंजाब से जुड़े तार
नारकोटिक सेल ने 120 ग्राम हेरोइन जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो पंजाब के तरनतारन से हैं। गिरफ्तारियां सीबीडी बेलापुर से शुरू होकर पांच दिन तक जारी रहीं।
😥 किशोरी की आत्महत्या, 4 लोगों पर दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप
सांगली जिले में 16 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि उसे चार युवकों ने दुष्कर्म कर ब्लैकमेल किया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। सभी चार आरोपी गिरफ्तार।
🎓 IIT छात्र अरमान खत्री का दावा – “सुसाइड केस में फंसाया गया”
दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में गिरफ्तार IIT छात्र अरमान खत्री ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए छुटकारे की मांग की। खत्री पर सोलंकी को धमकाने और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप है।
