लुधियाना : दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से 3 गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गए। पटाखे की चिंगारी से सबसे पहले एक झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते आग ने अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और झोपड़ियों के अंदर सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे नाराज लोगों ने आज गुस्से में आकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की।
लुधियाना के जमालपुर रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी के पास गरीबों की झोपड़ियां बनी हुई हैं और पास में एक मंदिर भी है। लोगों ने बताया कि बीती रात दिवाली की रात मंदिर कमेटी और अन्य लोग उनकी झोपड़ियों के सामने पटाखे चला रहे थे तो उन्होंने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने और पटाखों की चिंगारी उनकी झोपड़ी पर जा गिरी, जिससे 3 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
इस बारे में बात करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी बेटी के दहेज के लिए एक-एक पैसा इकट्ठा किया था, लेकिन आग में सब कुछ जलकर राख हो गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को जमालपुर रोड को जाम कर धरना दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शन में पहुंचे जितेंद्र गोरिया और रितेश जयसवाल ने कहा कि इस घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। झुग्गीवासियों को भड़काने के लिए जानबूझकर पटाखे छोड़े गए। उन्होंने कहा कि दिवाली की रात झुग्गियों में आग लगने से गरीबों का सारा सामान, कपड़े और दोपहिया वाहन जलकर राख हो गये और वे सड़क पर आ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। उन्होंने मौके पर पीड़ितों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया और यातायात बहाल कराया।
