लुधियाना 24 अगस्त 2024 : महानगर में लंबा जाम लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर रोड पर वेरका से जगराओं ब्रिज पर लंबा जाम लगा है। ये जाम किसानों द्वारा गंदे नाले को लेकर लगाया गया है, जो कि मुल्लांपुर दाखा से लेकर वेरका मिल्क प्लांट तक लगा हुआ।
इस दौरान लोगों को कुछ मिनटों का सफर कई घंटों में तय करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा लोगों गाड़ियों को आग जान नहीं दिया जा रहा है। बृज के नीचे किसानों द्वारा धरना लगाया हुआ है।
