लुधियाना 22 अगस्त 2024 : लुधियाना में कोर्ट के आर्डर के बाद रेप पीड़ित बच्ची का अबॉर्शन करवा देने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थाना मेहरबान इलाके में हुए इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता का अबॉर्शन करवाया है। खबर मिली है कि अब पुलिस आरोपी व भ्रूण के डीएनए की जांच करवाएगी। इसके लिए भ्रूण को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके बाद खुलासा होगा कि आरोपी ने ही रेप किया था या नहीं।
इस मामले में पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के रेप का मामला थाना मेहरबान के इलाके से सामने आया था। बयान दर्ज करवाए गए थे कि बगल के कमरे में रहने वाले युवक ने बच्ची से रेप किया था। इसके बाद जब बच्ची का पेट बढ़ने लगा तो मां को संदेह हुआ और जांच करवाने पर वह गर्भवती निकली। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया था। वहीं लुधियाना कोर्ट ने बच्ची का गर्भपात कराने का आदेश दिया था।
