• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना की फर्म के साथ करोड़ों की ठगी, बिजनेस वालों के लिए अलर्ट

लुधियाना 19 मई 2025 दिल्ली और हरियाणा के ठगों ने लुधियाना की एक फर्म को एप्पल-आईफोन और एक्सैसरीज की आपूर्ति से जुड़ी वस्तुएं भेजकर उसके बदले में दिए बिलों पर जी.एस.टी. के बंद और सस्पैंड हो चुके नंबरों का इस्तेमाल कर 2.77 करोड़ का चूना लगाया है। जब फर्म ने रिफंड की मांग की तो उलटा उसे धमकाया जाने लगा इसलिए उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसके बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने अंकुर गर्ग की शिकायत पर न्यू दिल्ली की फर्म एस.के. इंटरप्राइजेज के मालिक कमल अहमद, ग्लोबल ट्रेडर्स के अजहर हैदर और हरियाणा के जी.एम.जी. ट्रेडलिंक के डायरैक्टर्स रजत मदान एवं शीतल मदान के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।

पुलिस को अंकुर गर्ग ने बताया कि उसकी हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के नाम से चंडीगढ़ रोड़ फोकल प्वाइंट में फर्म है। गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी इलैक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री और खरीद का काम करती है। आरोपियों ने खुद को प्रतिष्ठित व्यापारी बताते हुए उनकी फर्म से संपर्क किया और एप्पल आईफोन और एक्सैसरीज की 43 खेप की आपूर्ति की। धोखाधड़ी तब सामने आई जब गर्ग की फर्म ने जी.एस.टी. रिफंड के लिए आवेदन किया और वाणिज्य कर विभाग द्वारा सूचित किया गया कि लेन-देन में इस्तेमाल किए गए जी.एस.टी. नंबर रद्द और निलंबित कर दिए गए हैं, इसलिए फर्म इनपुट टैक्स क्रैडिट में 2.77 करोड़ रुपए का दावा करने में असमर्थ थी।

जब गर्ग ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो उलटा आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया इसलिए उसने हारकर पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच करवाई और अब आरोपियों पर कार्रवाई की गई। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जल्द टीमें बनाकर भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *