• Wed. Jan 28th, 2026

लुधियाना: डीसी ने देर रात किया रावी दरिया का निरीक्षण

लुधियाना 27 अगस्त 2025 पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्यास और रावी दरिया में पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार नज़र बनाए हुए है। इसी क्रम में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने देर रात करीब 11:15 बजे रावी दरिया का दौरा किया। डीसी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों को हालात पर कड़ी नज़र रखने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन हर पल हालात पर पैनी निगरानी रख रहा है।

डीसी साक्षी साहनी ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। “अभी किसी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। यदि पानी का स्तर और बढ़ता है तो तुरंत राहत व बचाव दल तैनात किए जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *