• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना उपचुनाव रिजल्ट: पहले राउंड की गिनती खत्म, इस उम्मीदवार को मिली बढ़त

लुधियाना 23 जून 2025 लुधियाना के पश्चिमी हलके में हुई उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले रुझान में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा 1269 वोटों से आगे निकल गए है। 

दूसरा राऊंड
संजिव अरोड़ा– 3063
भारत भूषण आशू- 1706
Lead- 1357

पहला राऊंड
पहले रुझान में आप उम्मीदवार संजिव अरोड़ा को  2895 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू को 1626 वोट

बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलट की वोटों की गिनती की गई, उसके बाद ईवीएम मशीनें खोलनी शुरू हो गई है। वोटों की गिनती कुल 14 राउंड में की जाएगी। लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर वुमन में वोटों की गिनती का काम किया जा रहा है। इसके लिए कॉलेज में 14 टेबल और पोस्टल बैलेट तथा ई.टी.पी.बी.एस. वोटों के लिए 2 अतिरिक्त टेबल लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी उम्मीदवारों व उनके काउंटिंग एजेंटों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।

संजीव अरोड़ा जीते तो बनेंगे मंत्री
इस चुनाव के दौरान संजीव अरोड़ा जीते तो मंत्री बनेंगे। इस संबंध में घोषणा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और सी.एम. भगवंत मान द्वारा पहले ही कर दी गई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर वैस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में जीते मोहिंदर भगत को भी मंत्री बनाने का वायदा पूरा किया गया है।

केजरीवाल के राज्यसभा जाने का बनाया गया है सियासी मुद्दा
हलका
 वैस्ट के उपचुनाव में अरविन्द केजरीवाल के राज्यसभा जाने का सियासी मुद्दा बनाया गया है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि संजीव अरोड़ा की जीत के बाद खाली होने वाली सीट पर केजरीवाल को राज्यसभा में एंट्री देने के लिए कोशिश हो रही है जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा जमकर विरोध किया गया। अब हलका वैस्ट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के साथ ही इस संबंध में पिक्चर भी क्लीयर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *