• Wed. Jan 28th, 2026

Ludhiana: आशू ने PAU के पूर्व उपकुलपति एस.एस. जौहल से की महत्वपूर्ण मुलाकात, उठाए अहम मुद्दे

लुधियाना 05 जून 2025 : लुधियाना विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू ने पी.ए.यू के पूर्व उपकुलपति व कृषि अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जौहल के साथ मुलाकात कर आर्शीवाद लिया। इस दौरान सांसद शेर सिंह घुबाया भी उनके साथ उपस्थित रहे। एस.एस. जौहल ने भारत भूषण आशू को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल राजनितिक भविष्य की कामना की। इस दौरान आशू ने सरदारा सिंह जौहल से पंजाब की अर्थव्यवस्था व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। 

जौहल ने आशू के  राजनितिक जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्षद पद लेकर मंत्री पद पर रहते हुए आशू ने हर किसी के दुख-सुख में शामिल होकर पारिवारिक रिश्ते कायम रखे हैं। भारत भूषण आशू ने जौहल के साथ पुराने रिश्तों की बात करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा सरदारा सिंह जौहल का आर्शीवाद व मार्गदर्शन मिलता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *