• Fri. Dec 5th, 2025

लखनऊ: नो पार्किंग जोन से उठेंगी गाड़ियां, नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

10 जुलाई 2025 : करीब तीन साल बाद नगर निगम अब फिर नो पार्किंग जोन से गाड़ियां उठाएगा। काम ठेके पर होगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 10 दिन में काम शुरू हो जाएगा। यह जानकारी बुधवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने दी।

नो पार्किंग से गाड़ियां उठाने का काम करीब दो साल पहले पुलिस के पास था। उससे पहले नगर निगम ही यह काम करता था। इधर करीब एक साल से यह काम बंद था। अब फिर नगर निगम नो पार्किंग से गाड़ियां उठाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।

टेंडर की शर्तों के तहत दोपहिया और चार पहिया के अलावा इस बार तीन पहिया और भारी वाहनों के लिए भी जुर्माने की दर तय की गई है। जो जुर्माना वसूल होगा, उसमें 50 प्रतिशत पैसा ठेकेदार लेगा और 50 प्रतिशत नगर निगम। ठेकेदार अपनी क्रेन लाएगा और उसके संचालन पर आने वाला खर्च भी उठाएगा।

विवादों में रहा क्रेनों का संचालन

नो पार्किंग से गाड़ियां उठाने का काम विवादों में रहा है, क्योंकि ठेकेदार अधिक कमाई के लिए उन जगहों से भी गाड़ियां उठाते रहे हैं, जहां यह प्रतिबंधित है। कई बार उन गाड़ियों को भी उठा लिया गया, जिसमें ड्राइवर गाड़ी में बैठा था। जुर्माना वसूली के लिए अभद्रता और झगड़े के मामले भी सामने आए थे। इसके चलते करीब चार साल पहले ठेका निरस्त कर दिया गया था।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि  66 यातायात सुगम बनाने के लिए नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाने का काम शुरू कराया जाएगा।

यहां हैं सरकारी पार्किंग, खड़ी कर सकते हैं गाड़ियां

  • लालबाग झंडी पार्क भूमिगत पार्किंग
  • लालबाग दयानिधान पार्क भूमिगत पार्किंग
  • हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग
  • अमीनाबाद भूमिगत पार्किंग
  • आलमबाग चंदरनगर भूमिगत पार्किंग
  • भूतनाथ भूमिगत पार्किंग
  • नादान महल रोड भूमिगत पार्किंग
  • सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग
  • ज्योतिबाफुले मल्टीलेवल पार्किंग चौक
  • महानगर चंद्रशेखर आजाद पार्क पार्किंग

यह है जुर्माने की दर

भारी वाहन (ट्रक, बस)   2000 रुपये
चार पहिया1500 रुपये
तीन पहिया500 रुपये
दो पहिया300 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *