• Wed. Jan 28th, 2026

रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई पर आ सकता है असर, घर-घर की जा रही महत्वपूर्ण अपील

लुधियाना 07 जून 2025: केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक घरेलू गैस उपभोक्ता को 30 जून 2025 से पहले अपनी संबंधित गैस एजैंसी के कार्यालय में जाकर ई-के.वाई.सी. करवानी जरूरी है लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक अपनी ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई गई है। ऐसे में गैस कम्पनियों द्वारा जारी निर्देशों को हल्के में लेने वाले सभी उपभोक्ताओं को मिलने वाले रसौई गैस सिलैंडर की सप्लाई पर 30 जून के बाद ब्रेक लग जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना जिले में ई-के.वाई.सी. करवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का आंकड़ा अभी तक करीब 60 फीसदी तक ही पहुंच पाया है जबकि पंजाब के कई जिलों में तो यह आंकड़ा और भी कम है।

वर्णनीय है कि देश की तीनों प्रमुख गैस कंपनियां ईंडेन गैस, भारत गैस और हिंदुस्तान गैस कंपनी के प्रत्येक डीलर द्वारा अपने उपभोक्ताओं की ई-के.वाई.सी. नि:शुल्क की जा रही है। असल में केंद्र सरकार द्वारा गैस कम्पनियों के मार्फत फर्जी घरेलू गैस उपभोक्ताओं सहित एक ही घर में चल रहे मल्टीपल गैस कनैक्शनों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता की ई-के.वाई.सी. करवाई जा रही है ताकि गैस कंपनियों के सामने उनके उपभोक्ताओं की सही तस्वीर आ सके और केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दी जा रही सबसिडी राशि के हो रहे दुरुपयोग पर नकेल कसी जा सके।

क्या कहते हैं एसोसिएशन के प्रधान
लुधियाना
 एल.पी.जी. गैस डीलर एसोसिएशन के प्रधान मनजीत सिंह द्वारा प्रत्येक घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 30 जून से पहले अपनी संबंधित गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर ई-के.वाई.सी. करवाने की अपील की गई ताकि सिलैंडर की सप्लाई देने में किसी तरह की दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *