• Fri. Dec 5th, 2025

प्यार, धोखा और साजिश: सास-पत्नी ने दामाद की हत्या कर जलाया शव

16 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। जहां सास और बहू ने मिलकर अपने ही दामाद और पति की हत्या कर दी, फिर उसे आत्महत्या का रूप देकर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो मोहब्बत, धोखा, ब्लैकमेलिंग और साजिश की पूरी कहानी उजागर हो गई।

15 साल पुराना रिश्ता और खतरनाक मोड़
मामला थाना बिनौली क्षेत्र के जीवना गालियान गांव का है। करीब 15 साल पहले मुजफ्फरनगर की रहने वाली सरोज ने अपनी बेटी सोनिया की शादी सोनू सैनी से कराई थी। शादी के बाद सरोज भी अपनी बेटी और दामाद के साथ रहने लगी। धीरे-धीरे रिश्ते की मर्यादाएं टूटने लगीं। पुलिस जांच में पता चला कि सास सरोज और दामाद सोनू के बीच अवैध संबंध बन गए थे। दोनों के बीच अश्लील वीडियो भी बनाए गए थे।

प्रॉपर्टी से शुरू हुआ झगड़ा
बताया गया कि सोनू ने सरोज के नाम से बिजनौर में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी अब कीमत करीब 20 लाख रुपये हो चुकी थी। सोनू उस जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन सरोज और उसकी बेटी सोनिया इसके खिलाफ थीं। यहीं से झगड़े शुरू हो गए। सोनू ने सास को धमकाना शुरू किया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। बस, इसी धमकी के बाद सरोज और सोनिया ने मिलकर सोनू को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

कत्ल की रात की खौफनाक साजिश
11 अक्टूबर 2025 की रात मां-बेटी ने फुलप्रूफ मर्डर प्लान को अंजाम दिया। दोनों ने सोनू के दूध में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह गहरी नींद में चला गया तो रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, साजिश के तहत शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया, ताकि सबको लगे कि सोनू ने खुदकुशी कर ली। सुबह गांव में खबर फैली कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है। जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

भाई के शक से खुला राज
मामला तब खुला जब सोनू के भाई मोनू सैनी ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी भाभी सोनिया ने पहले कहा था कि “उसके पति को उसके भाई बुलाकर ले गए थे” — इस बयान से उसे शक हुआ। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
पुलिस ने सास सरोज और उसकी बेटी सोनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बागपत के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 12 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सोनू सैनी की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि सोनू के अपनी सास से अवैध संबंध थे और प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसकी सास और पत्नी ने मिलकर हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *