• Fri. Dec 5th, 2025

प्रेम संबंध बना हत्या का कारण, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

मोगा 09 जून 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गत दिवस निहाल सिंह वाला के गांव पत्तो हीरा सिंह में पत्नी द्वारा अपने कथित प्रेमी से मिलकर पति की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने काबू कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस द्वारा मृतक के भाई हरदीप सिंह निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह के बयानों पर उसकी भाभी जसविन्द्र कौर तथा उसके कथित प्रेमी गुलजार सिंह उर्फ बिट्टू निवासी निहाल सिंह वाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

अग्रिम जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पूर्ण सिंह ने बताया कि गांव पत्तो हीरा सिंह में जसविन्द्र कौर ने अपने कथित प्रेमी गुलजार सिंह उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर अपने पति अमनदीप सिंह की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कमरे में बंद करके ताला लगा दिया था और इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ निहाल सिंह वाला में रहने लगी।

मृतक के भाई को शंका होने पर जब उन्होंने तलाश की तो पता चला कि उसके भाई अमनदीप सिंह की उसकी पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी द्वारा हत्या कर दी गई है। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कमरे में गले-सड़े हालात में पड़े शव को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *