• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab में आज लंबा Power Cut, इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

पंजाब 03 मई 2025 : पंजाब के कई इलाकों में आज लंबा बिजली कट लगने वाला है। पंजाब बिजली विभाग द्वारा गर्मी के मौसम के मद्देनजर आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के चलते कई स्थानों पर बिजली बंद की जाएगी, जिसके बारे में शहरों में अग्रिम सूचना भी दे दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा विभिन्न शहरों के संबंध में दिए गए विवरण इस प्रकार हैं :

श्री मुक्तसर साहिब में बिजली गुल

इंजी बलजीत सिंह सहायक अभियंता एस/डी बरीवाला ने सूचित किया कि शनिवार 3 मई को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक 132 केवी एस/एस श्री मुक्तसर साहिब में 66 केवी बस बार के आवश्यक रखरखाव के कारण, 66 केवी एस/एस भुटिवाला से जी -5 भुटिवाला, आसा बटर एपी, टिल्ला पूरन भगत एपी, थांदेवाला एपी और जीएस अटवाल एंड कंपनी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड भुट्टीवाला (सोलर ग्रिड) की सप्लाई प्रभावित होगी। शटडाउन का समय अधिक या कम हो सकता है।

मोगा में के इन इलाकों में बिजली गुल

3 मई यानी कि आज शाम 10 से शाम 6 बजे तक 132 केवी धल्लेके बिजलीघर पर 132 केवी बसबार की जरूरी मुरम्मत के कारण इस बिजलीघर से चलने वाले 11 केवी फैक्ट्री एरिया फीडर, 11 केवी फैक्ट्री रत्तियां ब्रांच फीडर, 11 केवी लंधेके शहरी फीडर, 11 केवी इंडस्ट्रियल शहरी फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। यह जानकारी एई ​​जतिन सिंह उत्तरी मोगा और जेई राजिंदर सिंह विरदी उत्तरी मोगा ने दी, जिन्होंने बताया कि इसके कारण जीरा रोड पर चलने वाली फैक्ट्रियों, रत्तियां रोड फैक्ट्रियां, लंढेके गांव, बराड़ स्ट्रीट, सिद्धू स्ट्रीट, दुनेके आदि पर चलने वाली फैक्ट्रियों और इस बिजली स्टेशन से चलने वाले खेतों के मोटरों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

हाजीपुर में भी बिजली गुल

सहायक कार्यकारी अभियंता सब डिविजन तलवाड़ा इंजी. चत्तर ने बताया कि 66 केवी अमरोह से चलने वाले 11 केवी रामगढ़ फीडर की अत्यावश्यक मरम्मत के कारण 3 मई को फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव भवनौर, भटोली व संधानी की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

जलालाबाद में आज विभिन्न फीडरों की बिजली सप्लाई बंद  

धान के सीजन को ध्यान में रखते हुए पीएसपीसीएल विभाग ने निर्विघ्न बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 132 केवी सब-अर्बन सब-डिवीजन के अधीन चल रहे 11 केवी फीडरों को 3 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सीनियर कार्यकारी अधिकारी नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए व्यक्त किए कि धान के सीजन के दौरान किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई प्रदान करने के लिए 132 केवी सबस्टेशन जलालाबाद से चलने वाले 11 केवी बरी वाला, गुमानी वाला रोड, मोहर सिंह वाला और मिड्डा फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस अवसर पर जलालाबाद के वरिष्ठ कार्यकारी इंजी. नवदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि इन फीडरों से संबंधित गांवों के लोग समय अनुसार अपना काम शुरू कर दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

माछीवाड़ा साहिब में आज बिजली गुल

पंजाब स्टेट पावरकॉम कॉर्पोरेशन लिमिटेड माछीवाड़ा साहिब सब-डिवीजन से आज 3 मई को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ प्रीत सिंह ने बताया कि तारों की जरूरी मुरम्मत के चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

जीरकपुर में इन इलाकों बिजली गुल

जीरकपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावरकॉम प्रवक्ता ने बताया कि नए 11 केवी फीडर की मरम्मत कार्य तथा 11 केवी फीडरों के रखरखाव के कारण 66 केवी भबात ग्रिड से निकलने वाले 11 केवी जीरकपुर-1, 11 केवी सिंघपुरा, 11 केवी रेल विहार, 11 केवी जयपुरिया, 11 केवी एक्मे, 11 केवी ऑर्बिट, 11 कुरारी, 11 केवी अंबाला रोड आस्था, 11 केवी रॉयल एस्टेट, 11 केवी जेडआरके-2 तथा 11 केवी अजरू फीडर 3 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेंगे। रामगढ़ भुड्डा रोड, वीआईपी रोड, पटियाला रोड, नाभा और लोहगढ़ इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *