• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में लंबा पावरकट, इन इलाकों में नहीं होगी बिजली

पंजाब 10 दिसंबर 2024 : पंजाब में 11 दिसंबर को लंबा पॉवरकट लगेगा। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में 11 के.वी. कैलो UPS फीडरों के आवश्यक  रख-रखाव और पेड़ों की कटाई के कारण 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निम्नलिखित गांवों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इसके तहत कैलो, भीखोवाल, बसी उमर खान, बसी बाहद, कुल्लियां, नूरतलाई, कांटियां आदि गांवों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर 11के. वी. भीखोवाल ए. पी. कंडी फीडर की भी आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी. सतनाम सिंह एस.डी.ओ. हरियाना ने दी है

उधर, पावरकॉम मुकेरियां के सहायक कार्यकारी इंजीनियर हरमिंदर सिंह ने कहा है कि 11 के वी लाइन मुकेरियां सिटी फीडर की जरूरी मुरम्मत के चलते सिविल अस्पताल, थाना रोड, कमेटी पार्क, भंगाला चुंगी, न्यू कॉलोनी फीडर, भट्टा कॉलोनी, मेन बाजार, राम नगर कॉलोनी आदि में 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *