• Fri. Dec 5th, 2025

लॉरेंस इंटरव्यू: SSP और CIA इंचार्ज पर गिर सकती है गाज, जानें वजह

चंडीगढ़ 25 सितम्बर 2024 : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस कस्टडी में सी.आई.ए. स्टाफ खरड़ में टी.वी. चैनल के लिए इंटरव्यू को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम की हाईकोर्ट में पेश सील बंद जांच रिपोर्ट में कई बड़े पुलिस अफसरों को इंटरव्यू करवाने के लिए जिम्मेदार बताया गया है।

आरोपी अफसरों में मोहाली के तत्कालीन एस. एस.पी. विवेकशील सोनी, एस.पी. अमनदीप सिंह बराड़, डी. एस.पी. गुरशेर सिंह व सी.आई.ए.  स्टाफ खरड़ के इंचार्ज इंस्पैक्टर शिव का नाम शामिल है। सुनवाई दौरान सरकार के वकील से पूछा कि जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर क्या करवाई हुई है। कोर्ट को बताया कि उस वक्त के एस. एस.पी., एस.पी., डी. एस.पी., व सी.आई. ए. स्टाफ खरड़ के इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

बेंच ने जवाब पर असंतुष्टि जताते हुए पूछा कि इतना समय और बार-बार दिशा-निर्देशों के बावजूद अभी तक सिर्फ कारण बताओ नोटिस ही जारी हुआ है। कोर्ट को बताया कि एस.आई.टी. की जांच रिपोर्ट सील बंद थी, जिसके खुलने के बाद ही उक्त नाम सामने आए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी को नोटिस भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *