• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने पर ताजा अपडेट, जारी हुई नई नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ 25 अक्टूबर 2025 : शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ में रिपेयरिंग वर्क के साथ-साथ फ्लाइट ऑप्रेशन भी होता रहेगा। इस संबंध में नई नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

एयरपोर्ट के रनवे की मैंटेनैंस का काम 26 अक्तूबर से लेकर 18 नवंबर तक 2 चरणों में किया जाएगा। एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. अजय वर्मा ने बचाया कि फ्लाइट संचालन पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा। पहले चरण में 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 7 और दूसरे चरण में 7 से 18 नवंबर तक 18 घंटे फ्लाइट संचालन किया जाएगा। इस दौरान रनवे-29 और 11 पर पॉलीमर मोडीफाइड इमल्शन का काम होना है।

इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। एयरपोर्ट के आदेश के बाद एयरलाइंस कम्पनियों ने उपरोक्त तारीखों के दौरान बुकिंग शुरू कर दी है। पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिपेयर के चलते 26 अक्तूबर से 7 नवंबर तक एयरपोर्ट बंद करने की योजना थी। अब रनवे मुरम्मत के साथ ही उड़ान संचालन जारी रखने के कारण मुरम्मत के काम को 11 दिन बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *