• Fri. Dec 5th, 2025

देर रात गोलियों की बारिश: बड़े एनकाउंटर में 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर

23 अक्टूबर 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार देर रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है जिसने कई कुख्यात गैंगस्टरों के आपराधिक मंसूबों पर विराम लगा दिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोहिणी के पास बहादुर शाह रोड पर हुई मुठभेड़ में चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 2 बजे शुरू हुई जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।

मारे गए गैंगस्टरों की पहचान

मुठभेड़ में मारे गए चारों अपराधी कुख्यात सिग्मा एंड कंपनी गैंग से जुड़े थे।

नामउम्रनिवासीविवरण
रंजन पाठक25सीतामढ़ी, बिहारसिग्मा एंड कंपनी गैंग का सरगना, बिहार में 8 मुकदमे दर्ज।
बिमलेश महतो25सीतामढ़ी, बिहार4 आपराधिक मामले दर्ज।
मनीष पाठक33सीतामढ़ी, बिहार
अमन ठाकुर21करवाल नगर, दिल्ली4 आपराधिक मामले दर्ज।

पुलिस का मानना है कि सरगना रंजन पाठक के मारे जाने के साथ ही उसके सिग्मा एंड कंपनी गैंग का खात्मा हो गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर भी ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की।

  • पुलिसकर्मी सुरक्षित: क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई मनीष, एसआई नवीन समेत कुल 4 जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं जिससे वे बाल-बाल बच गए और सुरक्षित रहे।

आपराधिक रिकॉर्ड और मंसूबे

कुख्यात रंजन पाठक बिहार में कई हत्याओं में शामिल रहा है और बिहार पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि रंजन पाठक बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कुछ गड़बड़ी करने की योजना बना रहा था। दिल्ली और बिहार पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है जिसने एक बड़े आपराधिक गिरोह के आतंक को खत्म कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *