• Wed. Jan 28th, 2026

ITBP जवान कृष्ण लाल का अंतिम संस्कार, अरुणाचल में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

करनाल 25 जनवरी 2025:  अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जांबाज कृष्ण लाल का ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके पैतृक गांव मुनक लाया गया, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

जवान कृष्ण लाल की अंतिम यात्रा में लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा और पूरा इलाका भारत मां के जयकारों से गूंज उठा। शहीद कृष्ण लाल के अंतिम संस्कार में असंध से बीजेपी विधायक योगेंद्र सिंह राणा भी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद कृष्ण के पिता रामसिंह ने कहा कि मेरे बेटे ने देश की सेवा की इसलिए मेरे बेटे पर मुझे भी गर्व है। अक्सर मुझे वह आकर लद्दाख के किस्से बताया करते थे और सुख-दुख की बातें किया करते थे। पिता ने कहा कि चंबा में भी ड्यूटी के दौरान कृष्णा ने मुझे अपने पास बुलाया था।

 वहीं, बीजेपी विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ऐसे शहीद जवानों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आईटीबीपी के जवान जतन लाल ने बताया कि शहीद कृष्ण लाल के परिवार को सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी, जिसमें परिवार के किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी भी शामिल है।

बता दें कि शहीद कृष्ण लाल इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी  आईटीबीपी में पिछले 32 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। 3 या 4 महीनों के बाद वह रिटायर होने वाले थे। इस समय वह अरुणाचल प्रदेश में अपनी ड्यूटी दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *