• Fri. Dec 5th, 2025

लड्डू गोपाल का प्रिय रंग, होली पर ऐसे करें शुरुआत

26 फरवरी 2025 : कुछ हीं दिनों मे होली का त्यौहार आने वाला है. होली के दिन लोग एक दूसरे की गिले शिकवे भूलकर अबीर गुलाल लगाकर इस त्यौहार को एन्जॉय करते हैं. वहीं कई जातक अपने घर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करते हैं.मान्यता के अनुसार होली के दिन भगवान लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करने से और उनके साथ होली की शुरुआत करने से घर में हमेशा खुशहाली आती है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है की जिसके घर मे है लड्डू गोपाल उन्हें होली के दिन क्या करनी चाहिए?

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य :
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा की हर साल होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.उससे पहले होलिका दहन की जाती है. इस साल 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा.अगर आपके घर में लड्डू गोपाल है तो होली के दिन पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए.

क्या करे होली के दिन :
अगर आपके घर मे लड्डू गोपाल है तो होली के दिन सबसे पहले रंग लड्डू गोपाल के चरणों मे अर्पण करे. माना जाता है की जब आप अपनी होली की शुरुआत लड्डू गोपाल के साथ करते है तो आपके घर मे सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.इसके साथ हीं घर मे हमेशा खुशहाली रहेगी.उसमे से भी लड्डू गोपाल को पिले रंग बेहद प्रिय है. इसलिए पिले रंग का अबीर ग़ुलाल लगाकर हीं अपने होली की शुरुआत करनी चाहिए.इससे कुंडली के शुक्र ग्रह भी मजबूत होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *