• Fri. Dec 5th, 2025

Kurukshetra: पटरी पर Pubg खेल रहा था युवक, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

कुरुक्षेत्र 23 जून 2025 कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा अंबेडकर चौक और थानेसर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया।

घायल की पहचान बिहार के अररिया जिले के भांगी गांव निवासी रवि के रूप में हुई है। वह पिछले दो सालों से थाना कृष्णा गेट के पास कच्चा गेर में रहकर रेहड़ी से सामान ढुलाई का काम करता था। घायल के भाई ने बताया कि रवि खाली समय में पब्जी खेलता है और रविवार को भी काम से लौटने के बाद वह हर रोज की तरह कानों में लीड लगाकर पब्जी खेलते हुए पटरी की और निकल गया। रेलवे पुलिस ने फोन कर हादसे की सूचना दी कि रवि के रेल की चपेट में आ गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *