• Fri. Dec 5th, 2025

राज्यसभा के लिए कुलदीप बिश्नोई की आलाकमान से मुलाकात

हरियाणा 28 नवम्बर 2024 हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) का बिगुल बज चुका है। चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने दिल्ली में आलाकमान के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। बिश्नोई ने बुधवार को अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। 

बता दें कि कुलदीप ने इससे पहले दिल्ली के चक्कर तब लगाए थे, जब इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भी हरियाणा में राज्यसभा चुनाव हुए थे। हालांकि तब भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप को नजरअंदाज कर पूर्व विधायक किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) को राज्यसभा का टिकट दे दिया था।

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) का बिगुल बज चुका है। चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने दिल्ली में आलाकमान के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। बिश्नोई ने बुधवार को अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। 

बता दें कि कुलदीप ने इससे पहले दिल्ली के चक्कर तब लगाए थे, जब इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भी हरियाणा में राज्यसभा चुनाव हुए थे। हालांकि तब भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप को नजरअंदाज कर पूर्व विधायक किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) को राज्यसभा का टिकट दे दिया था।

अमित शाह से मिलकर कुलदीप बिश्नोई ने किया यह पोस्ट-

कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद X पर लिखा, “अमित शाह से शिष्टाचार की भेंट हुई। महाराष्ट्र में प्रचंड जीत की बधाई दी, उनसे आशीर्वाद लिया और लंबी राजनीतिक चर्चा की। मुझे इतना लंबा समय देने, मेरी बातों को इतने ध्यान से सुनने और इतना स्नेह देने के लिए मेरे नेता अमित शाह का दिल की गहराइयों से आभार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *