जालंधर 14 जनवरी 2025 : पंजाबियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कल बुधवार यानि 15 जनवरी से 17 जनवरी तक जालंधर डीसी ऑफिस सहित कई जिलों के कर्मचारी हड़ताल करेंगे। इसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
इस संबंध में कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते हड़ताल का ऐलान किया गया है। उनका कहना है कि डीसी दफ्तरों में वरिष्ठ सहायक के पद प्रमोशन के अवसर कम हैं। इसके साथ ही डीसी कार्यालय, एसडीएम कार्यालयों, तहसील व उप-तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों को 5% प्रशासनिक भत्ता देने सहित कई अन्य मांगें कर्मचारी पूरी करवाना चाहते हैं।
