• Fri. Dec 5th, 2025

किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा को दी नसीहत, कहा- अब आराम करें

चंडीगढ़ 26 दिसंबर 2024 :  राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा पर जमकर निशाना साधा और उन्हें आराम करने की नसीहत दे डाली। किरण चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बात को लेकर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में संविधान स्थल पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक नहीं लगने दी, तो फिर वे बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की बातों को लेकर विरोध कर रहे हैं तो यह कितना जायज है,लोग जानते हैं। कांग्रेस ने बाबा साहेब के नाम पर केवल राजनीति करते हुए सदन में महत्वर्पूण बिलों को आने से रोकने का काम किया है।

किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा को सलाह देते हुए कहा कि अब उम्र अधिक हो गई है, इसलिए हुड्डा को आराम करना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने किसान नेता डल्लेवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वही, गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के त्याग और बलिदान पर बोलते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के महान पुरुषों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पद चिन्हो पर चलना चाहिए तथा देश हित की जब भी बात आए तो देश को सर्वोपरि रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *