पठानकोट 03 सितम्बर 2024 : पिछले दिनों जिला पठानकोट की शाह कॉलोनी से एक बच्चे को किडनैप करने की घटना सामने आई थी, जिसके चलते पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए महज सात घंटे में ही अपहरणकर्ताओं से बच्चे को बरामद कर लिया और उसी कड़ी के चलते पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. पठानकोट ने कहा कि बच्चे के अपहरण के बाद उनके द्वारा यह पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई थीं कि आखिरकार यह घटना कैसे हुई और आरोपियों ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता के शोरूम में एक लड़की काम करती थी, जिसके पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और बच्चे का अपहरण कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है ताकि उन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
