• Tue. Jan 27th, 2026

KDMC Election Results: शिंदे की जीत के बाद ठाकरे से अनोखी मुलाकात

कल्याण 18 जनवरी 2026 : कल्याण-डोंबिवली महापालिका चुनाव में शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गट के 11 नगरसेवक जीतकर सामने आए। प्रभाग क्रमांक 13 से विजयी शिवसेना उद्धव गट के मधुर म्हात्रे ने शुक्रवार, 16 जनवरी को शिवसेना शिंदे गट के खासदार श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मुलाकात के दौरान उनका फोटो वायरल होने के बाद चर्चा है कि ठाकरे गट के कुछ नगरसेवक शिंदे गट की ओर रुख कर सकते हैं।

मधुर म्हात्रे पहले शिवसेना शिंदे गट में सक्रिय थे, लेकिन चुनाव में शिवसेना ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। उन्होंने ठाकरे गट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब उनके अगले राजनीतिक कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।

केडीएमसी चुनाव के नतीजों में ठाकरे गट के 11, मनसे के 5, कांग्रेस के 2 और राष्ट्रवादी शरद पवार गट के 1 नगरसेवक विजयी हुए हैं। इस वजह से दोनों शिवसेना गुट और भाजपा नगरसेवकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में हैं।

नागरिकों की चर्चा है कि अगर ठाकरे गुट ने ज्यादा सक्रियता दिखाई होती तो कम से कम 30 उम्मीदवार जीत सकते थे। हालांकि, मतदान और गठबंधन की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *